बीजेपी आज जारी कर सकती है अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट,नए चेहरों को नहीं मिलेगा मौका

 बीजेपी आज जारी कर सकती है अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट,नए चेहरों को नहीं मिलेगा मौका
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों की पांचवीं सूची आज यानी रविवार (24 मार्च, 2024) को आ सकती है. लिस्ट के दोपहर को आने की संभावना है, जिसमें पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा और आंध्र प्रदेश) के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए जा सकते हैं. इस सूची को लेकर शनिवार (23 मार्च, 2024) रात करीब तीन घंटे तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक चली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में शामिल किए जाने वाले नामों पर मंथन किया गया. पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि यूपी की शेष 24 सीटों (जिन पर उम्मीदवारों का ऐलान होना है) में से 10 सीटों के लिए नाम फाइनल कर लिए गए हैं. गाजियाबाद से अतुल गर्ग तो मेरठ से अरुण गोविल को मौका मिल सकता है, जबकि सहारनपुर से राघव लखनपाल और मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post