भाजपा ने इंडिया गठबंधन को लेकर किया बड़ा दावा-अब बैठक में कोई बड़ा नेता नहीं होगा शामिल

 भाजपा ने इंडिया गठबंधन को लेकर किया बड़ा दावा-अब बैठक में कोई बड़ा नेता नहीं होगा शामिल
Sharing Is Caring:

दिल्ली में इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक बुधवार (13 सितंबर 2023) को होगी. इस बैठक में आगमी विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा की जाएगी. इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी नीति तैयार कर रही है. इसलिए मुंबई के बाद बुधवार को दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में यह मीटिंग आयोजित की जाएगी.इसी सिलसिले में मंगलवार (12 सितंबर 2023) को उद्धव बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना ने शरद पवार से मुलाकात की.विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक से एक दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. यह बैठक पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर हुई. बैठक करीब 90 मिनट तक चली।

IMG 20230913 WA0018

राकांपा (शरद पवार गुट) की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल, जो शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के साथ बैठक में शामिल थे, ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक और महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई. समन्वय समिति की बैठक बुधवार (13 सितंबर) को नयी दिल्ली में होगी. पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था जल्द ही संपन्न हो जाएगी. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48 लोकसभा सीट हैं.राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा कि उद्धव ठाकरे, पवार और कांग्रेस नेता नाना पटोले, बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा या उसके सहयोगियों द्वारा जीती गई 25 सीट महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के तीन सहयोगी दलों के बीच उचित रूप से वितरित की जाएंगी. पवार की पार्टी, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस एमवीए के घटक दल हैं.इससे पहले इंडिया गठबंधन की मीटिंग मुंबई में हुई थी जहां पर सोशल मीडिया टीम और समन्वय समिति का निर्माण किया गया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post