जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी नेता ने POK को लेकर किया बड़ा दावा,कहा-जल्द हीं POK भारत में होगा शामिल
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। राजनीतिक दल बढ़-चढ़कर चुनाव यात्रा निकालने में जुट गए हैं। इसी क्रम में आज इंदौर में बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा निकली, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी शामिल हुए। इस यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। जनरल वीके सिंह ने कहा,” जल्दी ही पीओके भारत में शामिल होगा”।इंदौर में यात्रा के दौरान में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने आगे कहा, “थोड़े समय में पीओके का भारत में विलय होगा।
जम्मू कश्मीर में भी कश्मीरी पंडितों की पूर्ण वापसी होगी बस थोड़े दिन रुकिए! जनरल वीके सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी शहीदों के लिए एक कैंडल मार्च तक नहीं निकाला, वो क्या हमसे सवाल कर रहे हैं। सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि अपना राजनीतिक आस्तित्व बचाने के लिए डीएमके नेता सनातन धर्म पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “India गठबंधन की जितनी बैठक हो रही है वो उतने विचलित हो रहे हैं। सभी पार्टा के नेता गठबंधन के अंदर छुरा लेकर घूम रहे.. कब कौन किसको घोंप दे पता नहीं। जो कल तक एक दूसरे को गालियां दे रहे आज एक साथ घूम रहे। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी संसद में पैंट टी-शर्ट में आते हैं और विदेशों में कुर्ता पहन लेते हैं, उन पर कैसे विश्वास करें?जनरल वीके सिंह ने सरकार के काम गिनवाते हुए कहा कि सेना की बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग 2014 में मोदी जी के आने के बाद पूरी हुई। कांग्रेस ने सेना के संसाधन की जरूरत क्यों नहीं पूरी की? वीके सिंह ने चीन की बॉर्डर पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मकाउ में जिसके भी इन्वेस्टमेंट है वो जांच का विषय है। पाकिस्तान की हालत भीखमंगे जैसे हो गई है उसको तवज्जो देने की जरूरत नहीं है। आज जिस जमीन की बात की जा रही वो तो बहुत पहले ही चीन के पास जा चुकी है।