भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी से डर रही है बीजेपी-बोले सीएम केजरीवाल

शराब घोटाले में कोई रिकवरी नहीं. 100 रुपये भी नहीं मिले. मेरे खिलाफ बेतुकी बातें की जा रही हैं. जनता पूछ रही है शराब घोटाले का पैसा कहां है? एक केजरीवाल गिरफ्तार करोगे, 100 केजरीवाल पैदा होंगे. AAP के विकास कामों से बीजेपी घबरा गई है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी भविष्य के लिए AAP को खतरा मानती है. बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ तीन बड़ी सजिश कर रही है. AAP नेताओं को गिरफ्तार करेंगे. AAP दफ्तर खाली कराने का प्लान है. पार्टी के खाते सीज करेंगे।
Comments