पटना लाठीचार्ज पर BJP ने किया उच्च स्तरीय समिति का गठन

 पटना लाठीचार्ज पर BJP ने किया उच्च स्तरीय समिति का गठन
Sharing Is Caring:

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर पुलिसिया कार्यवाई की जांच के लिए एक 4 सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमिटी का गठन किया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास इस जांच समिति के अध्यक्ष हैं. बीजेपी के 3 सांसद इस समिति के सदस्य बनाए गए हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि पटना के डाक बंगला चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन छोड़े। इसके बाद सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बीजेपी नेता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं।1689239732350 untitled design 2023 07 13t144446.065 नई शिक्षक भर्ती नियमावली के विरोध में और 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी ने पटना में विधानसभा मार्च निकाला है। राज्यभर से आए हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए हैं। बीजेपी शिक्षक भर्ती नियमावली, रोजगार के अलावा अगुवानी पुल हादसा, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी महागठबंधन सरकार को घेर रही है। दूसरी ओर, मॉनसून सत्र के दौरान हंगामे के बाद बीजेपी ने दोनों सदनों से वॉकआउट कर दिया है। सभी नेता गांधी मैदान पहुंचे। यहां से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पैदल मार्च शुरू हुआ। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर होते हुए विधानसभा पहुंचेंगे। बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए पटना में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। bjp 1पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की है। गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक 40 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा मार्च में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत बड़ी संख्या में विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारियों एवं अन्य नेता शामिल हुए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post