ममता सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी,डॉक्टरों के समर्थन में उतरी भाजपा

 ममता सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी,डॉक्टरों के समर्थन में उतरी भाजपा
Sharing Is Caring:

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. यह मामला धीरे-धीरे और तूल पकड़ता जा रहा है. जिस निर्ममता के साथ महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या हुई, उस घटना ने कोलकाता के साथ-साथ पूरे हिंदुस्तान को स्तब्ध कर दिया है. इस घटना को लेकर बंगाल से दिल्ली तक आक्रोश है।हर कोई इस भयावह घटना के बारे में बात कर रहा हैं. पीड़िता को इंसाफ मिले, इसके लिए हर जगह हड़ताल, जुलूस और प्रदर्शन हो रहे हैं. सबकी एक ही मांग है पीड़िता को न्याय मिले, उसके साथ इंसाफ हो, महिलाओं की सुरक्षा हो।

1000371892

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस को सरकार, विपक्ष और डॉक्टर…सब सड़क पर हैं. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि कौन क्या चाहता है और किसकी क्या मांगे हैं।कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में डॉक्टरों की वैसे तो बहुतेरे मांग है लेकिन सबसे पहली और अहम मांग यही है कि पीड़िता को न्याय मिले. सभी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. मृतक डॉक्टर के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और इस मामले में जल्द से जल्द न्याय हो. डॉक्टर्स सरकार से सेंट्रल हेल्थकेयर प्रोटेक्शन एक्ट की भी मांग कर रहे हैं।कोलकाता के अस्पताल में हुई भयावह घटना पर विपक्ष लगातार ममता सरकार पर हमलावर है. बीजेपी लगातार ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी आज भी पश्चिम बंगाल में रास्ता रोको आंदोलन करेगी. कांग्रेस का कहना है कि आरोपी को बचाने की कोशिश हो रही है. इस घटना पर बीते दिनों राहुल गांधी ने कहा था पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. यह चीजें अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है. बंगाल बीजेपी का कहना है कि अस्पताल में सबूत मिटाने के लिए तोड़फोड़ की गई. यहां बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और सीबीआई के निदेशक को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि आरजी कर अस्पताल में सीएपीएफ फोर्स की तैनाती की जाए ताकि सबूतों से छोड़छाड़ न हो सके।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post