बिहार-झारखंड में बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट,दिल्ली में भी होगी भारी बारिश!

सावन शुरू होने के बाद देश के कई राज्यों का मौसम बदल गया है. दिल्ली से रूठे बैठे बादल आखिरकार राजधानी में बरसते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के साथ उमस अभी भी बरकरार है।पहाड़ों पर भी मौसम खतरनाक हो गया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तो आइये जानते हैं कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है।वीकेंड पर दिल्ली में बारिश हो सकती है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के आसार है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में आज बादल छाए रहेंगे. राजधानी का आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है।मौसम विभाग के अनुसार, बक्सर, आरा, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, सुपौल, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिले में बारिश की संभावना है। 26 जुलाई को बक्सर, आरा, कैमूर, औरंगाबाद, गया, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, भागलपुर, बांका और खगड़िया में बारिश हो सकती है. वहीं, अगर झारखंड की बात करें तो सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, खूंटी व गुमला बारिश के आसार है।