बिहार कांग्रेस में हुई बड़ी बदलाव,शकील अहमद को बनाया गया विधायक दल का नेता
राजधानी पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज विधान पार्षद और विधायकों की बैठक की गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि विधायक दल के नेता शकील अहमद खान होंगे. वहीं, इस बैठक को लेकर कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि इस बैठक में कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास और विशेष पर्यवेक्षक के तौर पर आए शक्ति सिंह गोहिल शामिल हुए।
वहीं, इस फैसला के बाद कांग्रेस नेताओं ने शकील अहमद खान को बधाई दी।प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि इस बैठक में पार्टी हाईकमान का एक निर्णय सीएलपी लीडरशिप को लेकर आया, जो बैठक में बंद लिफाफा खोला गया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने हमारे इंचार्ज के रिकमेंडेशन को अप्रूव करते हुए शकील अहमद खान को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया है. सभी विधायकों ने समर्थन किया है, सर्वसम्मति से उनका चयन हुआ है।
Comments