चुनाव से पहले बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला,बांग्लादेश में हटेंगे भारत विरोधी 2 मंत्री
भारत के खिलाफ मुखर बांग्लादेश के 2 मंत्रियों का हटना तय हो गया है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने दोनों ही मंत्रियों से इस्तीफा देने के लिए कहा है. जिन मंत्रियों से इस्तीफा लिया जा रहा है, उनमें एक का नाम महफूज आलम और दूसरे का नाम आसिफ महमूद है. बांग्लादेश में शेख हसीना के जाने के बाद अंतरिम सरकार का गठन हुआ था. सरकार में शामिल मंत्रियों के लिए सलाहकार शब्द का उपयोग किया गया.बांग्लादेश की प्रथम आलो अखबार के मुताबिक कुछ सलाहकार चुनाव की घोषणा तक समय चाहते थे, लेकिन सरकार ने इन्हें पहले ही इस्तीफा देने के लिए कह दिया है. दोनों ही मंत्री छात्र कोटे से कैबिनेट में शामिल किए गए थे.महफूज आलम को यूनुस का करीबी माना जाता है. छात्र आंदोलन से निकले महफूज अगस्त 2024 में यूनुस के सहायक बनाए गए. नवंबर 2024 में उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया. महफूज के पास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा है.

महफूज आलम भारत के खिलाफ मुखर रहे हैं. ढाका विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले महफूज को नाहिद इस्लाम की पार्टी में शामिल होने की बात कही जा रही है.आसिफ महमूद की बात की जाए तो उनके पास कैबिनेट में युवा एवं खेल मंत्रालय का जिम्मा है. आसिफ छात्र आंदोलन की उपज है, जिसके कारण शेख हसीना का बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ था. आसिफ गाहे-बगाहे भारत का विरोध करता रहता है. हाल ही में आसिफ ने एक दावा किया था, जिसमें कहा गया था कि बांग्लादेश की सरकार ने भारत के साथ सभी परियोजना को रद्द कर दिया है.आसिफ के इस दावे को खारिज करने के लिए यूनुस सरकार के विदेश मंत्री को सामने आना पड़ गया.चुनाव से पहले दोनों पर एक्शनबांग्लादेश में फरवरी 2026 में आम चुनाव प्रस्तावित है. चुनाव से पहले उन लोगों को हटाने की कवायद हो रही है, जो न्यूट्रल नहीं हैं. इसी कड़ी में आसिफ और महफूज पर गाज गिराया गया है. आसिफ और महफूज भारत के साथ-साथ वहां की स्थानीय पार्टियों के खिलाफ भी मुखर है.यूनुस की अंतरिम सरकार नहीं चाहती है कि चुनाव के दौरान उसकी किरकिरी हो. बांग्लादेश में आम चुनाव के जरिए नई सरकार का गठन किया जाएगा.
