मंदिर में मांगो माफी वरना दो 5 करोड़,सलमान खान की लगातार बढ़ती जा रही है परेशानी!
सलमान खान की सुरक्षा को भले ही बढ़ा दिया गया हो, लेकिन उन्हें बार-बार मिल रही धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सलमान खान की जान को खतरा बना हुआ है. एक बार फिर उन्हें धमकी मिली है. दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है।ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई की तरफ से यह धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या फिर 5 करोड़ रुपये देने चाहिए।
अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो वो सलमान खान को जान से मार देंगे. इस मैसेज में लिखा गया है कि हमारी गैंग आज भी सक्रिय है।सलमान खान के नाम पर आए इस धमकी भरे मैसेज की जानकारी आधी रात को मिली. पुलिस के मुताबिक, कल (सोमवार) आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले अधिकारी ने जब यह मैसेज पढ़ा, तब उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिल पाई. फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है. ऐसा ही कुछ 5 दिन पहले भी हुआ था. दरअसल 30 अक्टूबर को भी एक अज्ञात शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को धमकी भरा मैसेज भेजा था. साथ ही 2 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी. इस दौरान कहा गया था कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वो सलमान खान को जान से मार देंगे।