अश्विनी वैष्णव का राहुल गांधी पर हमला,बोले-कांग्रेस को संविधान पर नहीं है भरोसा

अगले साल देश में आम चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले देश में राजनीतिक मिजाज गर्म है. सत्ता और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कैंब्रिज भाषण को लेकर बीजेपी संसद में माफी मांगने की मांग पर अड़ी हुई है. विपक्ष की जिद है कि अडानी मामले में जेपीसी का गठन किया जाए. इसी कारण संसद के दोनों सदनों में हंगामा मचता रहा. अब मोर्चा संभाला है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ऐसा लगता है कि उनके खिलाफ मेंबरशिप कैंसल का प्रावधान लागू नहीं होगा. हालांकि ये संविधान में नियम है लेकिन उनको लगता है उन पर ये लागू नहीं होना चाहिए.
क्योंकि देश पर शासन करना उन्होंने अपना हक समझ लिया है. वो आगे कहते हैं कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान बनाया है, जिसके तहत डेमोक्रेटिक इन्सिट्यूशन बनाए हैं लेकिन ये सब उनसे नीचे हैं. रेलवे वैष्णव ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे राहुल गांधी को देश के संविधान पर भरोसा ही नहीं रह गया हो. वो OBC समाज का अपमान करते हैं और अगर अदालत इस पर कोई सजा सुना दे तो कोर्ट को ही गलत ठहरा देंगे.
गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए रेल मंत्री ने कहा कि किया वो एक ऐसे परिवार में पैदा हुए हैं जो ये समझते हैं कि देश पर सिर्फ उनका भी अधिकार है. बाकी संसद और कोर्ट ये सब उनसे नीचे हैं.