अश्विनी वैष्णव का राहुल गांधी पर हमला,बोले-कांग्रेस को संविधान पर नहीं है भरोसा

 अश्विनी वैष्णव का राहुल गांधी पर हमला,बोले-कांग्रेस को संविधान पर नहीं है भरोसा
Sharing Is Caring:

अगले साल देश में आम चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले देश में राजनीतिक मिजाज गर्म है. सत्ता और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कैंब्रिज भाषण को लेकर बीजेपी संसद में माफी मांगने की मांग पर अड़ी हुई है. विपक्ष की जिद है कि अडानी मामले में जेपीसी का गठन किया जाए. इसी कारण संसद के दोनों सदनों में हंगामा मचता रहा. अब मोर्चा संभाला है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने. rahul gandhi delhi policeउन्होंने राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ऐसा लगता है कि उनके खिलाफ मेंबरशिप कैंसल का प्रावधान लागू नहीं होगा. हालांकि ये संविधान में नियम है लेकिन उनको लगता है उन पर ये लागू नहीं होना चाहिए. railway minister ashwini vaishnav says 400 new vande bharat trains start in three years 1675259712क्योंकि देश पर शासन करना उन्होंने अपना हक समझ लिया है. वो आगे कहते हैं कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान बनाया है, जिसके तहत डेमोक्रेटिक इन्सिट्यूशन बनाए हैं लेकिन ये सब उनसे नीचे हैं. रेलवे वैष्णव ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे राहुल गांधी को देश के संविधान पर भरोसा ही नहीं रह गया हो. वो OBC समाज का अपमान करते हैं और अगर अदालत इस पर कोई सजा सुना दे तो कोर्ट को ही गलत ठहरा देंगे. IMG 20220718 WA0007 2गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए रेल मंत्री ने कहा कि किया वो एक ऐसे परिवार में पैदा हुए हैं जो ये समझते हैं कि देश पर सिर्फ उनका भी अधिकार है. बाकी संसद और कोर्ट ये सब उनसे नीचे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post