अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है आतंकवाद-पाकिस्तान पर फिर बरसे डोभाल

 अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है आतंकवाद-पाकिस्तान पर फिर बरसे डोभाल
Sharing Is Caring:

राजधानी दिल्ली में आज शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक हुई. इस बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसको खरी खोटी सुनाई. अजीत डोभाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी तरह का आतंकवाद एक गंभीर खतरा है. Ajit Doval PTI9 4 2018 000122Bबड़ी बात यह है कि इस बैठक में पाकिस्तान के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे.वही बता दें कि SCO मीटिंग में अजीत डोभाल ने साफ कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावों पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही काउंटर टेररिज्म प्रोटोकॉल के लिए अपने दायित्व को भी पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के किसी भी काम को सही नहीं ठहराया जा सकता है।1245111 ajjtdvlडोभाल ने कहा कि एससीओ बैठक में सभी देश आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से सभी प्रारूपों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत के लिए सभी देशों से कनेक्टिविटी प्रमुख प्राथमिकता है. हम सभी के साथ निवेश करने औऱ कनेक्टिविटी बढ़ाने में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. इस दौरान यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हो. IMG 20220718 WA0007 2उन्होंने कहा चाबहार को भी नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर में शामिल करने की वकालत की है

Comments
Sharing Is Caring:

Related post