29 मई को मल्लिकार्जुन खड़गे से बारी-बारी मिलेंगे अशोक गहलोत-पायलट
कर्नाटक में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद पार्टी में नया जोश आया है. अब कांग्रेस पार्टी होने वाले आगामी चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से कमर कस ली है। हालांकि आपको बता दें कि इस साल राजस्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले है। वही बता दें कि दक्षिणी राज्य के चुनावी नतीजे के बाद पार्टी फूंक-फूंककर कदम रख रही है. इसी क्रम में राजस्थान को लेकर चल रही उथल-पुथल को लेकर नया अपडेट आया है. सोमवार को दिल्ली में खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजस्थान के झगड़े को सुलझाने की कोशिश करेंगे. हालांकि बता दें कि राजस्थान में कई महीने से अंतर्कलह हो रहा है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से सोमवार को अलग-अलग मिलेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों नेताओं में समझौता या फिर कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से कोई फैसला हो पाता है या नहीं. हालांकि, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व झगड़े को सुलझाने की हर संभव कोशिश करेगा।