ग्रेट कलकत्ता किलिंग पर BJP की फिल्म बनाने की योजना,आजादी के समय बंगाल के हालात की दिखेगी झलक

 ग्रेट कलकत्ता किलिंग पर BJP की फिल्म बनाने की योजना,आजादी के समय बंगाल के हालात की दिखेगी झलक
Sharing Is Caring:

भाजपा बंगाल के लोगों की स्मृति में ग्रेट कलकता किलिंग  को वापस करने की योजना बना रही है. पार्टी की सांस्कृतिक शाखा ने इस पर फिल्म बनाने की पहल की है. हालांकि, राज्य में विपक्षी राजनीतिक दलों के शिक्षाविदों के अनुसार, यह एक सुनियोजित साजिश है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं. हालांकि अभी इस बात पर कोई फैसला नहीं हुआ है कि फिल्म का नाम ‘बंगाल स्टोरी’ होगा या नहीं. mamta3 1579149955सत्र का दावा है कि अगस्त 1946 में इस घटना की कई फाइलें दिल्ली की अदालत में ‘गायब’ हो गई थीं. इसलिए फिल्म का नाम ‘दिल्ली फाइल्स’ हो सकता है. रुद्रनील घोष पार्टी के सांस्कृतिक विंग के संयोजक बनने के बाद से ही पार्टी को बंगाल की संस्कृति से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस पहल का सबसे नया जोड़ इस फिल्म की अवधारणा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रुद्रनील घोष ने कहा, ‘लोगों को बंगाल के बारे में जानने की जरूरत है, पश्चिम बंगाल बनाने के इतिहास के बारे में विशेष रूप से जानने की जरूरत है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post