सियासी फायदों के लिए आंनद मोहन को किया गया रिहा-ओवैसी का नीतीश सरकार पर हमला

 सियासी फायदों के लिए आंनद मोहन को किया गया रिहा-ओवैसी का नीतीश सरकार पर हमला
Sharing Is Caring:

गैंगस्टर से राजनेता बने आनंद मोहन को आज तड़के सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया। उनकी रिहाई का चौतरफा विरोध हो रही है। गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया के परिवार सहित आईएएस एसोसिएशन ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है। दलित डीएम की बेटी पद्मा ने इसे गलत निर्णय करार दिया है। आपको बता दें कि 1994 में ऑन ड्यूटी डीएम जी कृष्णैया की हत्या कर दी गई थी।anand mohan released 99795313 आनंद मोहन सिंह को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, डीएम के परिजनों ने फांसी की मांग की थी। बिहार सरकार ने कानून में संसोधन करते हुए उनकी रिहाई का रास्ता आसान कर दिया।वही बता दें कि सीएम नीतीश के इस फैसले से दलित डीएम की बेटी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिहार सरकार आनंद मोहन को रिहा कर गलत किया है।bihar cm nitish kumar 164877565316x9 1वही एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि यह सरकार का गलत फैसला है।यह फैसला समाज को गंदा करेगा।इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार से इस फैसले पर पुनः विचार करने की अपील की है।वही इधर डीएम की पत्नी ने भी इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर सीएम नीतीश कुमार से बातचीत कर पुनः विचार करने की अपील की है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post