राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे चरण का हुआ उद्घाटन,नितिन गडकरी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हुए शामिल

 राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे चरण का हुआ उद्घाटन,नितिन गडकरी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हुए शामिल
Sharing Is Caring:

नागपुर में नए बने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का गुरुवार को उद्घाटन कर दिया गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस संस्थान के जरिए कैंसर पीड़ितों को सस्ते दामों पर विश्व स्तरीय सुविधा मिल सकेगी.वही बता दें कि नागपुर कैंसर इंस्टीट्यूट का लोकार्पण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों उद्घाटन होने वाला था।लेकिन किसी कारण वास्द्घागरोटन कार्यक्रम पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और बिजनेसमैन गौतम अडानी मौजूद रहे.1376165 Wallpaper2संस्थान के सीईओ शैलेश जोगलेकर ने उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और अन्य नेताओं को पूरे परिसर का भ्रमण भी कराया. लोगों को संस्थान के विजन, मिशन और डिजाइन के बारे में बताते हुए जोगलेकर ने कहा कि इसके लिए कैंसर पीड़ितों को एडवांस डायग्नोस्टिक और चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करता है.देवेंद्र फडणवीस ने अस्पताल की ओर से मरीजों को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की. nationalherald 2018 08 7908ee8a 2575 49f6 ac8d 68cee3babc0a 285615 bhagw 201911126278इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों को बताया उन्होंने कैसे बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए इस परियोजना की कल्पना की थी. कैंसर मरीजों के लिए बना यह अस्पताल नागपुर शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर वर्धा रोड पर जामथा में स्थित है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post