राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले आज सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे आनंद मोहन,जदयू में शामिल होने का कर सकते हैं ऐलान

 राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले आज सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे आनंद मोहन,जदयू में शामिल होने का कर सकते हैं ऐलान
Sharing Is Caring:

बिहार की सियासत इन दिनों अलग-अलग खबरों और चर्चाओं से गरमाई हुई है. एक तरफ 29 दिसंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है तो इसी बीच चर्चा शुरू हो गई कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफा दे दिया है. इन सबके बीच आज अचानक पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए. सवाल उठ रहे है कि जेडीयू में क्या कुछ बड़ा होने वाला है?अचानक दोनों के पहुंचने से अब चर्चा शुरू हो गई है कि बहुत जल्द आनंद मोहन जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसकी चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही है।

IMG 20231227 WA0013 1

हालांकि कुछ महीने पहले ही आनंद मोहन के बेटे अंशुमान आनंद ने मीडिया को बयान दिया था कि उनके बड़े भाई चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं और वो आरजेडी में ही रहेंगे. मां भी आरजेडी में रहेंगी. रही बात पिता की तो पटना में एक रैली होगी उसके अनुसार देखा जाएगा कि आगे क्या करना है.बता दें कि आनंद मोहन पूर्व सांसद रह चुके हैं. 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. ऐसे में आनंद मोहन की नीतीश कुमार से यह मुलाकात अहम हो सकती है. हालांकि सीएम आवास में जाने से पहले पत्रकारों ने आनंद मोहन से सवाल करना चाहा लेकिन बिना कुछ बोले वो चले गए.बता दें कि जेल से निकलने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं. कई जगहों पर वह कार्यक्रम भी कर चुके हैं. नीतीश कुमार से भी कई बार मुलाकात हो चुकी है. नीतीश कुमार 27 अक्टूबर 2023 को आनंद मोहन के गांव पंचगछिया भी गए थे. नीतीश कुमार ने आनंद मोहन के दादा स्वतंत्रता सेनानी राम बहादुर सिंह एवं चाचा पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी की मूर्ति का अनावरण किया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post