चीन सीमा पर आज दिखेगा अमित शाह का दम,अरुणाचल प्रदेश में फिर गरजेंगे गृहमंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 और 11 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे.वही बता दें कि बीजेपी अब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दिया है।ऐसे में सभी बीजेपी के बड़े और दिग्गज नेता पूरे भारत में दौरा करने शुरू कर दिया है।वही बता दें कि कल और परसो की बात की जाए तो पीएम मोदी ने धड़ाधड़ तीन राज्यों की रैली कर देशवासियों को कई सौगात देते हुए जनता के बीच अपनी चुनावी बात कही थी।वही आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर जा रहे है। इस दौरान वह भारत-चीन सीमा से लगे एक गांव किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ की शुरुआत करेंगे. गृह मंत्री अपने इस अरुणाचल दौरे के दौरान ITBP के जवानों से भी संवाद करेंगे.वही आपकों बतातें चले कि गृह मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए 4,800 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन के साथ ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ को मंजूरी दी है,
जिसमें 2,500 करोड़ रुपये विशेष रूप से सड़क संपर्क के वास्ते निर्धारित किए गए हैं.वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसके तहत उत्तरी सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश,
लद्दाख के 19 जिलों के 46 ब्लॉक में 2,967 गांव की व्यापक विकास के लिए पहचान की गई है.