सिंधु,निकहत और दीपिका पर रहेंगी सबको निगाहें,ओलंपिक में आज दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी कर सकते है बेहतर प्रदर्शन

पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला दिन भारत के लिए मुला-जुला रहा, आज यानि 28 जुलाई (रविवार) को दूसरे दिन फिर से भारतीय एथलीट्स अपना दमखम दिखाना चाहेंगे. आज भारत के लिए शूटिंग, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, टेबिल टेनिस और तीरंदाजी जैसे गेम्स में भारतीय एथलीट शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आज भारत के लिए किस गेम में कौनसे खिलाड़ी नजर आने वाले हैं।भारत के लिए रोइंग स्पर्धा में बलराज पंवार नेजर आएंगे. वो रोइंग में चौथा पर रहकर रेपेचेज में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं. बलराज ने 7: 07.11 मिनट का समय लिया और चौथा स्थान हासिल किया. अब वो ब्रॉन्ज मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे।भारत के लिए 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग महिला क्वालिफिकेशन मैचों में वैलारिवान एलावेनिल और रमिता रमिता हिस्सा लेंगी. इसके बाद 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग पुरुष क्वालिफिकेशन में संदीप सिंह और अर्जुन बबूता नजर आएंगे. ये दोनों भारत के लिए मेडल की आस बनाए रखेंगे. इसके बाद फाइनल मैच होंगे, जिनका टाइमिंग अलग है।