अखिलेश यादव ने सीबीआई के समन पर भेजा जबाव,कहा-लखनऊ में जांच हो,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ूंगा

 अखिलेश यादव ने सीबीआई के समन पर भेजा जबाव,कहा-लखनऊ में जांच हो,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ूंगा
Sharing Is Caring:

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने अवैध खनन मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आज यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. अखिलेश सीबीआई के सामने हाजिर तो नहीं हुए, लेकिन उन्होंने जवाब जरूर दिया है. सपा प्रमुख ने सीबीआई से जांच लखनऊ में कराने की मांग की है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने की बात कही है।सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने समन के जवाब में कहा, जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं. लखनऊ में जांच-पड़ताल हो. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ सकता हूं. साथ ही उन्होंने सवाल भी उठाया है. अखिलेश ने कहा कि चुनाव से पहले ही नोटिस क्यों भेजा है. 2019 के बाद यानी पिछले 5 सालों में कोई जानकारी क्यों नहीं मांगी गई.अखिलेश यादव ने बुधवार को इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था और सीबीआई के कदम को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़ा था. अखिलेश यादव ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा, सपा सबसे ज्यादा निशाने (बीजेपी के) पर है. 2019 में मुझे किसी मामले में नोटिस मिला था क्योंकि उस समय लोकसभा चुनाव थे. अब जब चुनाव करीब आ रहा है तो मुझे फिर से नोटिस मिल रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post