मंच से गरजे अखिलेश यादव,बीजेपी 400 पार नहीं बल्कि 400 सीटें हार रही है
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा है. इस हरकत के लिए भारत के लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया के लोग भी बीजेपी पर थू-थू कर रहे हैं. जिस लोकतंत्र के लिए भारत का सम्मान होता था, लेकिन आज बीजेपी ने दुनिया में इसकी थू-थू करवाई है. बीजेपी कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन इनके 10 साल का कार्यकाल देखने पर पता चलता है कि ये ब्रह्मांण की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है. सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को आगे कर रही है. सत्ता को बचाने के लिए बीजेपी एजेंसियों को आगे कर रही है. इसका मतलब हुआ कि ये लोग 400 पार नहीं, 400 सीटें हार रहे हैं. देश के हालात बीजेपी के साथ नहीं हैं. देश जान चुका है कि एजेंसियों का डर दिखाकर बीजेपी ने कितना ज्यादा चंदा इकट्ठा किया है. इस मुद्दे को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं पर झूठे केस किए जा रहे हैं।