UP निकाय चुनाव में AIMIM चीफ ओवैसी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

 UP निकाय चुनाव में AIMIM चीफ ओवैसी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Sharing Is Caring:

AIMIM ने यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए मुरादाबाद में अपने 14 नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट की जारी. मुरादाबाद की भोजपुर नगर पंचायत से मुमताज जहां पत्नी नदीम अहमद, कांठ नगर पंचायत से जुल्फिकार ठेकेदार, पाकबड़ा नगर पंचायत से अरशद सैफी और अगवानपुर नगर पंचायत से जमशेद प्रत्याशी होंगे.वही बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आज मंगलवार से नामांकन शुरू होंगे. 9 मंडल के 37 जिलों में आज से नामांकन शुरू हो जाएगा जो 17 अप्रैल तक चलेगा. यह नामांकन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा. upnikaychunav2003 1681048549हालांकि नामांकन के दौरान जुलूस पर पाबंदी रहेगी.वही बता दें कि उत्तर प्रदेश में इसबार दो चरणों में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के तहत पहले चरण का नामांकन 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है। निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। लखनऊ सहित 37 जिलों के नगरीय निकायों के चुनाव पहले चरण में होंगे। नामांकन पत्र 17 अप्रैल तक जमा होंगे। चार मई को मतदान होगा।वही आपको बतातें चले कि निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे। 17 अप्रैल तक नामांकन होंगे। जांच 18 अप्रैल को होगी। नाम वापसी 20 अप्रैल व चुनाव चिह्नों का आवंटन 21 अप्रैल को होगा। 1650354 asaduddin owaisiपहले चरण का मतदान चार मई को होगा। मतगणना 13 मई को होगी।वही आपकों जानकारी देते चले कि उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों में से 10 का चुनाव पहले चरण में होगा। इनमें लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, फिरोजाबाद व मथुरा शामिल हैं। आयोग ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए हैं।जैसा कि लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post