कुशवाहा से मुलाकात के बाद आज बोले नित्यानंद राय-बिहार के अनुभवी नेता हैं वह इसलिए NDA को उनके अनुभव का मिल रहा है लाभ

 कुशवाहा से मुलाकात के बाद आज बोले नित्यानंद राय-बिहार के अनुभवी नेता हैं वह इसलिए NDA को उनके अनुभव का मिल रहा है लाभ
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने आरएलएलपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर नित्यानंद राय ने रविवार को कहा कि उपेंद्र कुशवाहा से मेरा रिश्ता पुराना है. हम राजनीति में नहीं थे तब से हमारे संबंध हैं. इनकी पार्टी एनडीए का एक मजबूत साथी है. हम उनके घर आकर चाय पीए हैं. उपेंद्र कुशवाहा बिहार के अनुभवी नेता हैं. बिहार में एनडीए (NDA) को उनके अनुभव का सकारात्मक लाभ मिल रहा है. उन्होंने सही कहा है कि 40 की 40 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे. हम लोकसभा चुनावों में बिहार की सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

IMG 20231126 WA0017

वहीं, पटना के बापू सभागार में आयोजित झलकारी बाई जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने शनिवार को बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जेडीयू में टूट का दावा किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी जेडीयू को जल्द तोड़ने वाली है. जेडीयू इसके बाद खंड-खंड हो जाएगी. ललन सिंह, बिजेंद्र यादव समेत अन्य नेता जेडीयू को छोड़कर आरजेडी में चले जाएंगे. नीतीश कुमार को बीजेपी ने सिर पर बैठाया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया. अब उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है.आगे केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की तारीफ की.उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इस देश के गरीब वर्षों से इस इंतजार में थे कि कब गरीब का बेटा आए और गरीबों का कल्याण हो. आज मोदी जी गरीबों की आवाज बन गए हैं. मोदी सरकार गरीबों को खुशियां दे रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ से कुछ बोला जा रहा है. उन्हें अशुभ, पनौती वगैरह कहा जा रहा है. देश के गरीब इसका बदला वोट से लेंगे. यह गरीबों का अपमान है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post