अडानी मुद्दे की जेपीसी से नहीं होनी चाहिए जांच-एनसीपी चीफ शरद पवार

 अडानी मुद्दे की जेपीसी से नहीं होनी चाहिए जांच-एनसीपी चीफ शरद पवार
Sharing Is Caring:

अडानी और ग्रुप के खिलाफ जेपीसी की मांग पर विपक्ष बंटता नजर आ रहा है.जहाँ एक तरफ बात की जाए तो एनसीपी चीफ शरद पवार के जेपीसी वाले बयान पर बीजेपी के एक नेता ने पूछा कि क्या शरद पवार को भी गालियां देंगे? एनसीपी चीफ ने अपने एक बयान में कहा है कि अडानी के खिलाफ जेपीसी जांच की मांग से कुछ नहीं होगा, बल्की जेपीसी में तो सरकार का ही दबदबा है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग रखी है.sharad pawar speech1शरद पवार के बयान पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा कि कल तक तो पूरी कांग्रेस गुलाम नबी आजाद और सिंधिया को ‘गालियां’ दे रही थी.वही हाल ही के दिनों में कांग्रेस से बगावत करने के बाद अलग पार्टी स्थापित करने के बाद गुलाम नबी आजाद ने एक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ जमकर की थी. pti12 12 2022 000170b 0 jpg 1672857612वही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को बिना विचारधारा की पार्टी बताया था. इसपर कांग्रेस नेताओं ने उनकी खूब आलोचना की है।ऐसे में अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि अडानी मामले में एकबार फिर से विपक्ष एकजुट नही हो रहा है जहाँ एनसीपी चीफ शरद पवार अडानी मामले में जेपीसि जांच की मांग को खारिज करते हुए कांग्रेस की इस मांग को मजाक उड़ाया है।Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12ऐसे में कांग्रेस पार्टी अब एनसीपी चीफ पर क्या एक्शन लेती है।यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post