सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले स्टालिन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ऋषि सुनक की तस्वीर शेयर कर साधा निशाना
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर रार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस विवाद में अब तक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे और ए राजा के नाम जुड़ चुके हैं. इन तमाम बातों के बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन को करारा जवाब दिया है. उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की एक तस्वीर शेयर करते हुए सनातन धर्म की महिमा बताई.आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की एक तस्वीर शेयर की, इस फोटो में ऋषि सुनक घुटनों के बल बैठकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ आचार्य प्रमोद ने लिखा कि ‘यही सनातन है’. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है. जिसमें उनके विनम्र व्यवहार की लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं, कि किस तरह से वो अपने समकक्ष नेता से बात करने के लिए फर्श पर ही बैठ गए।
ये पहली बार नहीं है जब सनातन धर्म पर दिए गए स्टालिन के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निशाना साधा हो, इससे पहले भी उन्होंने ए राजा और स्टालिन को लेकर कहा था कि ये ‘इंडिया’ गठबंधन को टाइटैनिक बना देंगे. वहीं उन्होंने DMK पर भी तंज कसते हुए इसकी फुल फॉर्म D यानी डेंगू, M यानी मलेरिया और K यानी कुष्ठ रोग से कर दी थी. आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. कई बार वो पार्टी लाइन से अलग हटकर भी बयान देते हैं, जिसकी वजह वो काफी सुर्खियों में भी रहते हैं. ‘भारत’ और ‘इंडिया’ विवाद में भी उन्होंने पार्टी लाइन से अलग जाते हुए मेरा भारत महान पोस्ट किया था, जबकि कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी इंडिया गठबंधन से डरकर ऐसा कर रही है।