आम आदमी पार्टी तोड़ना चाहते हैं,हर अत्याचार का होता है अंत और इनका भी होगा: भाजपा पर AAP का वार

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर कहा कि यह सारा षड्यंत्र गिरफ्तार करने के लिए हो रहा है. केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जिस तरह से तानाशाही रवैये पर उतारू हो गए हैं और जिस तरह से केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है, वह दिखाता है वे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी तोड़ना चाहते हैं. हर अत्याचार का अंत होता है और इनका भी होगा.वही दूसरी तरफ बता दें कि राजधानी दिल्ली के आबकारी घोटाले मामले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल CBI के सामने पेश होंगे. सुबह 11 बजे सीएम केजरीवाल सीबीआई दफ्तर पहुचेंगे. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मानभी उनके साथ जाएंगे. सीएम के सीबाआई दफ्तर जाने से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरव भारद्वाज और पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.
सीबीआई के केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद सियासत तेज हो गई है.वही आपको बतातें चले कि इधर आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ आज प्रदर्शन करने की तैयारी भी कर रही है. जिसे देखते हुए CBI ऑफिस के बाहर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी के दफ्तर और सीबीआई ऑफिस के बाहर भी पुलिस ने बैरिकेटिंग लगा दी है, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.