आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची,अवध ओझा को मिला पटपड़गंज से टिकट

 आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची,अवध ओझा को मिला पटपड़गंज से टिकट
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 20 नाम हैं। सभी 20 सीटों पर नए चेहरे हैं। पार्टी ने 21 नवंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 नाम थे। अब तक आम आदमी पार्टी कुल 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी के महीने में हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारी में जुट गई है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल से सत्ता में है और केजरीवाल जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अपना सब कुछ झोंक रहे हैं।

1000438778

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में सबसे अहम बात यह है कि मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है। अब तक वह पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ते थे और जीत भी हासिल कर रहे थे, लेकिन इस बार वह जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। पटपड़गंज सीट से सिसोदिया की जगह यूट्यूबर और शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया गया है। अवध ओझा हाल ही में आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने हैं।उम्मीदवार सीटनरेला दिनेश भारद्वाजतिमारपुर सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टूआदर्श नगर मुकेश गोयलमुंडका जसबीर करालामंगोलपुरी राकेश जाटव धर्मरक्षकरोहिणी प्रदीप मित्तलचांदनी चौक पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)पटेल नगर प्रवेश रतनमादीपुर राखी बिडलानजनकपुरी प्रवीण कुमारबिजवासन सुरेंद्र भारद्वाजपालम जोगिंदर सोलंकीजंगपुरा मनीष सिसोदियादेवली प्रेम कुमार चौहानत्रिलोकपुरी अंजना पारचापटपड़गंज अवध ओझाकृष्णा नगर विकास बग्गागांधी नगर नवीन चौधरी (दीपू)शाहदरा जितेंद्र सिंह शंटीमुस्तफाबाद आदिल अहमद खानछतरपुर ब्रह्मा सिंह तंवरकिराड़ी अनिल झाविश्वास नगर दीपक सिंघलारोहतास नगर सरिता सिंहलक्ष्मी नगर बीबी त्यागीबदरपुर राम सिंहसीलमपुर जुबैर चौधरीसीमापुरी वीर सिंह धींगानघोंडा गौरव शर्माकरावल नगर मनोज त्यागीमटियाला सोमेश शौकीनहाजी यूनुस का टिकट कटामुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है। विधायक हाजी यूनुस का टिकट कट गया है। चांदनी चौक विधानसभा से विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे पुरंदीप सिंह साहनी को टिकट दिया गया। वहीं, कृष्णा नगर से विधायक एस के बग्गा के बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया गया। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल जगह जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दिया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post