14 नवंबर को एक नई व्यवस्था स्थापित होने जा रही है,प्रशांत किशोर का बड़ा दावा आया सामने

 14 नवंबर को एक नई व्यवस्था स्थापित होने जा रही है,प्रशांत किशोर का बड़ा दावा आया सामने
Sharing Is Caring:

बिहार में पहले चरण के मतदान में बंपर वोटिंग हुई। 18 जिलों की 121 सीटों पर गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ। चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, शाम तक 64.46 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक महिलाओं ने जमकर वोट डाले। बिहार में बंपर वोटिंग पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गयाजी में कहा कि पिछले 30 सालों में सबसे ज़्यादा मतदान होना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव आ रहा है। 14 नवंबर को एक नई व्यवस्था स्थापित होने जा रही है। वहीं, VIP पार्टी के नेता और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर है। बंपर वोटिंग हो रही है। मुझे उम्मीद है कि बिहार में बदलाव होगा।

1000620467

महागठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं, कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। मैं पहले ही कहा करता था कि बिहार चौंकाने वाला परिणाम देने वाला है और आज जिस प्रकार की खबरें आ रही हैं उससे साफ है कि सत्ता में परिवर्तन हो रहा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (आर) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि इसमें रद्दी भर भी कहीं कोई शंका नहीं है कि 14 तारीख के बाद परिणाम के बाद एक बार फिर से बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही है। हम लोग पिछले 20 दिनों से प्रचार कर रहे हैं… जिस तरह से प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ है, इससे हमारा विश्वास और बढ़ गया है कि इस बार एक ऐतिहासिक जीत की ओर हम लोग बढ़ रहे हैं… बिखरा हुआ महागठबंधन, झूठे वादों को लेकर जिस तरह से जनता के बीच गया और कहा कि हर परिवार को सरकारी रोजगार दे देंगे, बिहार की जनता ज्यादा समझदार है।चिराग ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि यदि राज्य का बजट इतना है और आप इतनी सरकारी नौकरी देने की बात नहीं कर सकते… ये सारी बातें जनता समझ रही है… ऐसे में मैं मानता हूं कि इस बार हमारा NDA गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हो रहा है। दूसरे चरण की समाप्ति आते-आते इस जीत का मार्जिन और भी ज्यादा बढ़ने जा रहा है।” वहीं, बीजेपी के नेताओं ने भी जीत का दावा किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post