ये डराकर आपसे वोट हासिल करना चाहते हैं,बिना डरे करना होगा मुकाबला-ओवैसी

 ये डराकर आपसे वोट हासिल करना चाहते हैं,बिना डरे करना होगा मुकाबला-ओवैसी
Sharing Is Caring:

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नागपुर रैली में कहा कि भारत और महाराष्ट्र में हर समाज का पॉलिटिकल लीडरशिप है. अगर किसी समुदाय की पॉलिटकल एजेंसी नहीं है तो वो मुसलमानों की नहीं है. ओवैसी ने कहा कि हम सिर्फ वोटर बनकर रह गए. अगर आप सिर्फ वोटर बनकर रहेंगे तो घर पर सिर्फ बुलडोजर चलेगा. अगर आप सिर्फ वोटर बनकर रहेंगे तो नौजवान बच्चों को झूठे इलजाम में जेल में भेज दिया जाएगा. अगर आप सिर्फ वोटर बनकर रहेंगे तो मुसलमान के बच्चे और बच्चियां स्कूल की बेहतर शिक्षा नहीं ले पाएंगे.ओवैसी ने कहा कि अगर आप सिर्फ वोटर बनकर रह जाएंगे तो आपको समाज में इंसाफ नहीं मिलेगा. अगर आप वोटर बनकर रह जाएंगे तो आपको इज्जत की निगाहों से कोई नहीं देखेगा. ओवैसी ने कहा कि जिस दिन आप अपनी पॉलिटिकल एजेंसी को बनाएंगे और आप सभी जान लें देश का नागरिक अपने अधिकारों के साथ वोटर्स से बड़ा होता है.

1000659530

ओवैसी ने कहा कि BJP, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे समेत सभी पॉलिटिकल पार्टियां आपको डराकर आपके वोट हासिल करना चाहती हैं. कांग्रेस चाहती है कि आप सिर्फ़ वोटर बने रहें ताकि आप कुछ भी न करवा सकें. आपको अपनी खुद की पॉलिटिकल ताकत बनानी होगी.ओवैसी ने ताजबाग में बाबा ताजुद्दीन औलिया की पूजनीय सूफी दरगाह के पास एक बड़े इलाके में आगामी नागपुर नगर निगम (NMC) चुनावों के लिए AIMIM के 17 उम्मीदवारों के समर्थन में एक विशाल रैली को संबोधित किया. यहां लगभग 15,000 लोगों की भीड़ से ज़ोरदार तालियों और नारों के बीच, दरगाह की अपनी दूसरी यात्रा पर ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिम नेतृत्व को स्वीकार करने और सशक्त बनाने से इनकार किया है.ओवैसी ने UAPA जैसे कानूनों के गलत इस्तेमाल और वक्फ एक्ट में संशोधनों के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि UAPA मनमोहन सिंह के शासनकाल में लाया गया था. मैंने सेक्शन 15A का विरोध किया था, यह चेतावनी देते हुए कि इसका इस्तेमाल मुसलमानों, दलितों और आदिवासियों के खिलाफ किया जाएगा. बाद में बीजेपी ने ऐसे क्लॉज़ जोड़े जो NIA को किसी को भी ‘आतंकवादी’ करार देने का अधिकार देते हैं. कांग्रेस ने इसका समर्थन किया. वक्फ संशोधन आपकी मस्जिदों और दरगाहों पर कब्ज़ा करने के लिए लाए गए हैं. साथ ही कोई भी नई संपत्ति वक्फ के तहत नहीं लाई जा सकती.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post