RJD ने 32 गायकों को भेजा नोटिस,चुनाव में हार के बाद लिया बड़ा निर्णय

 RJD ने 32 गायकों को भेजा नोटिस,चुनाव में हार के बाद लिया बड़ा निर्णय
Sharing Is Caring:

बिहार में महागठबंधन को मिली हार के बाद अब आरजेडी ने गायकों को नोटिस भेजा है. RJD के वरिष्ठ प्रवक्ता चितरंजन गगन ने फोन पर जानकारी दी है कि पार्टी की ओर से 32 गायकों को नोटिस भेजा गया है. चुनाव के दौरान RJD और पार्टी नेताओं का नाम लेकर गाना गाने वाले गायकों को नोटिस भेजा गया है. पार्टी ने पूछा है कि क्यों नहीं आप लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगीपार्टी का मानना है कि चुनाव के दौरान जानबूझकर कई गाने पार्टी को बदनाम करने के लिए लॉन्च किये गये. बिना अनुमति के पार्टी और पार्टी नेताओं का नाम लेकर गाने बनाये गये, जिससे बदनामी हुई है.उन्होंने बताया कि आगे से बिना इजाजत राष्ट्रीय जनता दल या राष्ट्रीय जनता दल के किसी भी नेताओं का नाम मेंशन करके कोई भी गायक या एक्टर गाना गाया या एक्टिंग की तो RJD उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई, डिफेमेशन का केस भी करेगी.

1000629059

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रचार के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने उन गानों का जिक्र करते हुए आरजेडी पर हमला भी किया था. विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए का शानदार प्रदर्शन रहा. एनडीए को कुल 202 सीटों पर जीत मिली है. वहीं महागठबंधन की सीटों का आंकड़ों 35 पर ही अटक गया. महागठबंधन की ओर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन उनकी पार्टी का भी प्रदर्शन बेहद खराब ही रहा और महज 25 सीटें ही जीत पाई.गायकों को आरजेडी के नोटिस पर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “विधानसभा चुनाव में हार से आरजेडी हताशा में है. जिन गायकों से राजद ने खुद गाना गवाया, अब उनको ही नोटिस भेजा जा रहा है. चुनावी सभा के दौरान आरजेडी के मंच से गाने बजते थे मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में, यादव रंगदार बनतो…डरा धमकाकर लोगों का वोट लेना चाहते थे. लेकिन जंगलराज वालों को जनता ने नकार दिया.”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post