सुशासन की व्यवस्था को पूर्ण रूप से स्थापित करेगी भाजपा,नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में होगा काम

 सुशासन की व्यवस्था को पूर्ण रूप से स्थापित करेगी भाजपा,नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में होगा काम
Sharing Is Caring:

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के कोटे से गृह विभाग के मंत्री बनने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एक्शन मोड में आ गए हैं. सम्राट चौधरी को कमान मिलने के बाद पुलिस ने भी अपनी कार्यशैली में बदलाव किया है. बेगूसराय में पुलिस ने पिछले दो दिनों में दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बिहार में भी यूपी मॉडल को लागू किया जाएगा?देखा जाए तो शनिवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कुछ ऐसा ही बयान दिया है. एनकाउंटर पर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा, ‘बिहार में सुशासन स्थापित है. जंगल राज को समाप्त किया है, मैं यह जरूर कहूंगा कि बिहार में अब अपराधियों के लिए खैर नहीं है. अपराधियों को अब बिहार से बाहर ही जाना पड़ेगा.

1000628221

अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो पुलिस फिर अपने तरीके से उनके साथ पेश आएगी.’प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के द्वारा और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन पर बिहार के गृह मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला है. बिहार की जनता को मैं आश्वस्त करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार बिहार में सुशासन स्थापित हो, इसकी चिंता करते रहता हूं. नीतीश कुमार ने लगातार सुशासन स्थापित किया है. आगे भी सुशासन की पूरी व्यवस्था नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगी और उनके मार्गदर्शन में होगा.सुशासन की व्यवस्था को पूर्ण रूप से करेंगे स्थापितसम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहार में सुशासन है. बिहार में एक व्यवस्था खड़ी है. बिहार का सुशासन ने लगातार बिहार की अराजकता को समाप्त किया है, जंगल राज को समाप्त किया है. अब उस व्यवस्था को पूर्ण रूप से स्थापित किया जाएगा. माना जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान बिहार में भी यूपी मॉडल को लागू करना चाहता है. यही वजह है कि गृह विभाग को अपने पास रखा है.बिहार में एनकाउंटरों का दौर शुरू हो चुका है. शनिवार तड़के बिहार की बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दबोचा है. इससे पहले बेगूसराय पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया था. दोनों अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बता दें कि राज्य में नई सरकार के गठन के बाद से पहली बार भारतीय जनता पार्टी को गृह विभाग मिला है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को इस विभाग का मंत्री बनाया गया है. करीब 20 सालों के बाद सीएम नीतीश कुमार ने इस विभाग को भारतीय जनता पार्टी को दे दिया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post