सम्राट चौधरी के बढ़ते राजनीतिक कद से परेशान हुई जेडीयू?गृह विभाग मिलने के पीछे की वजह को समझिए

 सम्राट चौधरी के बढ़ते राजनीतिक कद से परेशान हुई जेडीयू?गृह विभाग मिलने के पीछे की वजह को समझिए
Sharing Is Caring:

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. पिछले 20 साल के नीतीश सरकार में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग नहीं रहेगा. राज्य के गृह विभाग की जिम्मेदारी अब बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास होगी. मतलब बिहार के गृह मंत्री अब सम्राट चौधरी हो गए हैं.भाजपा ने गृह विभाग को अपने पास रखकर सरकार में बड़ा होने का बड़ा मैसेज दिया है. नीतीश कुमार का यह कदम बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के बीच शक्ति संतुलन को नए सिरे से परिभाषित करता है. गृह विभाग हमेशा से नीतीश कुमार के लिए एक नियंत्रण तंत्र रहा है, जिसके जरिए उन्होंने राज्य के प्रशासनिक ढांचे पर अपनी पकड़ बनाए रखी. इस विभाग को बीजेपी के नेता को सौंपना स्पष्ट करता है कि गठबंधन में बीजेपी का प्रभाव और हस्तक्षेप पहले से कहीं अधिक बढ़ा है.गृह विभाग को मुख्यमंत्री का सबसे महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो माना जाता है, जिसे वह हमेशा अपने पास रखते आए थे. इस फैसले को एक बड़े राजनीतिक पुनर्गठन के संकेत के रूप में देखा जा रहा है, जो राज्य की प्रशासनिक और सत्ता संरचना में आने वाले बड़े परिवर्तनों तैयारी की तरफ इशारा करता है.गृह विभाग को सम्राट चौधरी को सौंपने के साथ ही सत्ता के भौगोलिक केंद्र में भी बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं.

1000627779

पारंपरिक रूप से, गृह विभाग की कमान संभालने वाला व्यक्ति ही राज्य की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और खुफिया तंत्र का सीधा नियंत्रण रखता है. अब तक यह नियंत्रण सीएम आवास से संचालित होता था, लेकिन अब यह माना जा रहा है कि सम्राट चौधरी का सरकारी आवास इस महत्वपूर्ण प्रशासनिक शक्ति का नया केंद्र बनेगा. यह बदलाव न केवल विभागों का हस्तांतरण है, बल्कि उपमुख्यमंत्री की भाजपा के भीतर बढ़ते कद और सरकार में उनकी अहमियत को भी दिखाता है.अब नीतीश कुमार खुद को हर रोज के प्रशासन के बोझ से खुद को हल्का करना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ यह सम्राट चौधरी जैसे युवा और प्रभावशाली नेता को सशक्त बनाने का भी संकेत है. यह कदम एक ऐसी व्यवस्था की ओर इशारा करता है, जहां मुख्यमंत्री अपनी प्रशासनिक शक्तियों को साझा करते हुए गठबंधन के सहयोगी को अधिक विश्वास दे रहे हैं. इसका इशारा खुद गृह मंत्री अमित शाह ने सम्राट चौधरी के चुनाव प्रचार के दौरान उनके क्षेत्र तारापुर के लोगों को यह कह कर दिया था कि इनको आप जिताएं, इनको बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post