चिराग पासवान का अब दूसरे राज्यों में भी दिखेगा जलवा,पटना में भव्य रूप से मनेगा स्थापना दिवस

 चिराग पासवान का अब दूसरे राज्यों में भी दिखेगा जलवा,पटना में भव्य रूप से मनेगा स्थापना दिवस
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर जीत से लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान गदगद हैं. पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए चिराग ने बिहार सरकार में पार्टी के विधायकों को मंत्री बनाए जाने के साथ-साथ पार्टी की आगामी रणनीति के बारे में बताया. चिराग ने कहा है कि वो बिहार की नई सरकार में डिप्टी सीएम का पद मांग कर लालची नहीं दिखाना चाहते थे.मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी के रूप में वह बिहार से बाहर भी पार्टी का विस्तार करना चाहते हैं और पश्चिम बंगाल, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में संगठन को मजबूत करने की योजना पर गंभीरता से काम कर रहे हैं. मैं उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर लालची नहीं दिखना चाहता. उन्होंने दो विधायकों को मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया.

1000627785

पार्टी के विस्तार को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में 19 सीट जीतने के बाद अब हम पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और पंजाब में पार्टी के आधार को बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. इन राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में हम एनडीए के सहयोगी के रूप में लड़ेंगे.उन्होंने कहा 2009 का दौर पार्टी के लिए सबसे कठिन समय था, लेकिन 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में लोजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस बार विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने मजबूत उपस्थिति दर्ज की. चिराग ने कहा है कि वह पिता के निधन के बाद भी अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर अडिग रहे.चिराग ने घोषणा की 28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस पटना में भव्य रूप से मनाया जाएगा और जनवरी में खरमास का महीना खत्म होने के बाद पार्टी पूरे बिहार में यात्रा शुरू करेगी जिसमें राज्य की छोटी-छोटी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. दलित सेना का पुनर्गठन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी अरुण भारती को सौंपी गई है.दरअसल, बिहार में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की लोजपा ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें 19 पर जीत हासिल हुी है. राज्य में गुरुवार को हुए शपथ ग्रहण में लोजपा-आर कोटे से दो विधायकों को मंत्री भी बनाया गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post