थोड़ी देर में CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार थोड़ी देर में शपथ लेने जा रही है. नीतीश अपनी नई कैबिनेट में कुछ नए चेहरों को शामिल कर सकते हैं तो कुछ पुराने चेहरों को बरकरार रख सकते हैं. कहा जा रहा है कि नई सरकार में एनडीए के घटक दलों में से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कोटे से सबसे अधिक 17 मंत्री बनाए जाएंगे, जबकि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की ओर से 15 मंत्री बनेंगे.सूत्रों का कहना है कि नई सरकार में कैबिनेट को लेकर जो सहमति बनी है, उसके तहत बीजेपी के पास स्पीकर के अलावा 17 मंत्री पद होंगे. जेडीयू के कोटे से 15 लोग मंत्री बनाए जाएंगे. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के 2, तो जीतन राम मांझी (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी (RLM) से 1-1 मंत्री बनेंगे.

नीतीश के अलावा सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बीजेपी कोटे से उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.नीतीश सरकार में बीजेपी की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल भी मंत्री बन सकते हैं. और इनके अलावा श्रेयसी सिंह, राम निषाद, सुरेंद्र मेहता, मंगल पांडे, नितिन नवीन, नारायण शाह, राम कृपाल और संजय टाइगर के नाम मंत्री के रूप में चर्चा में हैं.जबकि जेडीयू कोटे से संभावित मंत्रियों के रूप में ज्यादातर पुराने चेहरों को ही रखने की बात कही जा रही है. इनमें विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, जयंत राज और सुनील कुमार चर्चा में चल रहे हैं.इनके अलावा एलजेपी (आर) कोटे से संजय पासवान, राजू तिवारी और राजीव रंजन सिंह (डेहरी) का नाम सबसे आगे चल रहा है. तो वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हम (HAM) पार्टी से संतोष सुमन को ही मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.संतोष सुमन जीतन राम मांझी के बेटे हैं और वह पिछली सरकार में भी मंत्री रहे थे. इसी तरह उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) से उपेंद्र के बेटे दीपक प्रकाश का नाम चल रहा है.
