NDA के विधायक दल की बैठक में नीतीश के नाम पर लगी मुहर,कल लेंगे शपथ

 NDA के विधायक दल की बैठक में नीतीश के नाम पर लगी मुहर,कल लेंगे शपथ
Sharing Is Caring:

नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. एनडीए विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. सम्राट चौधरी ने नीतीश के नाम का प्रस्ताव रखा. सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश के नाम का समर्थन किया. 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे.इससे पहले नीतीश राजभवन पहुंचकर इस्तीफा देंगे और सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे. NDA विधायक दल की बैठक से पहले जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई थी. इसमें भी उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था.

1000626467

नीतीश कुमार की नई सरकार में बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ही उपमुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ.नीतीश कुमार बिहार के 19वें मुख्यमंत्री होंगे. मौजूदा विधानसभा आज भंग कर दी जाएगी. कल पटना के गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. 11 बजे से 12.30 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के अलावा एनडीए के कई नेता मौजूद रहेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post