भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा को फिर से मिलेगा डिप्टी सीएम का पद!
भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित अटल सभागार में सोमवार को भाजपा विधायक दल की अहम बैठक हुई. इसमें सम्राट चौधरी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. ठीक 11:30 बजे बैठक की शुरुआत हुई, जिसमें भाजपा के लगभग सभी 89 निर्वाचित विधायक मौजूद रहे. बैठक में भाजपा के विधान पार्षद भी पहुंचे. सुबह से ही सभागार परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे.अटल सभागार में प्रवेश से पहले विधायकों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर और गुलाब का पुष्प देकर स्वागत किया गया.

इसके बाद उनकी उपस्थिति पंजीकृत की गई और पहचान पत्र पहनाकर अंदर प्रवेश दिया गया. भाजपा नेता लगातार नामों का मिलान करते हुए यह सुनिश्चित कर रहे थे कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधि बैठक में शामिल हों.दरौंदा से भाजपा विधायक कर्णजीत सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन पर विश्वास जताते हुए भाजपा और एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत दिया है.कर्णजीत सिंह ने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की हताशा अब साफ तौर पर दिखने लगी है।
