5800 रुपया सस्ता हुआ सोना,चांदी की कीमतें भी हुई धराशाई
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व की ओर से संभावित ब्याज दरों में कटौती में देरी और डॉलर इंडेक्स में इजाफा होने की वजह से न्यूयॉर्क से लेकर मुंबई तक गोल्ड की कीमतों में भूचाल देखने को मिला. खास बात तो ये है कि करीब एक घंटे के कारोबारी सत्र में गोल्ड की कीमतों में 1900 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में भी सोने की कीमतों में 66 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में 4 हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.आंकड़ों को देखें तो लगातार तीन दिनों में चांदी की कीमतों में 11 हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी जा चुकी है.

जानकारों की मानें तो यूएस इकोनॉमी के बदलते हालात, टैरिफ को लेकर घटती टेंशन और फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती में देरी की वजह गोल्ड की डिमांड में कमी देखने को मिल सकती है. जिसका असर आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में और भी ज्यादा देखने को मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतें कितनी हो गई हैं.देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर सोने की कीमत 1,719 रुपए की गिरावट के साथ 1,21,208 रुपए प्रति दस ग्राम देखने को मिल रही है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमत 1,927 रुपए की गिरावट के साथ दिन के लोअर लेवल 1,21,000 रुपए पर आ गई. वैसे सोना 1,22,121 रुपए के साथ ओपन हुआ, जबकि एक दिन पहले सोना 1,22,927 रुपए पर बंद हुआ था.वैसे सोने की कीमत में ये लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. इस दौरान अब तक सोने की कीमतें 5,751 रुपए तक कम हो चुकी है. अगर कीमतों को लाइफ टाइम हाई से देखें तो सोने के दाम 11,294 रुपए तक कम हो चुके हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.चांदी की कीमतें हुई धराशाईदेश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतें भी धराशाई होती हुई दिखाई दीं. आंकड़ों को देखें तो सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर वायदा बाजार में चांदी 3,618 रुपए की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है और दाम 1,51,694 रुपए पर आ गए हैं. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 4,062 रुपए की गिरावट के साथ दिन के लोअर लेवल 1,51,250 रुपए पर आ गई. वैसे चांदी गिरावट के साथ 1,52,948 रुपए पर ओपन हुई थी. जबकि एक दिन पहले चांदी की कीमतें 1,55,312 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.खास बात तो ये है कि तीन पहले चांदी की कीमतें 1,62,470 रुपए पर देखने को मिली थी. तब से अब तक चांदी की कीमतों में 11,220 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वैसे चांदी की कीमतें एक महीना पहले 1,70,415 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर दिखाई दी थी. उसके बाद से चांदी के दाम 19,165 रुपए प्रति किलोग्राम कम हो चुकी है.विदेशी बाजारों में भी गिरावटविदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों को देखें तो न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में फ्यूचर गोल्ड करीब 66 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 4,009.20 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम 36.17 डॉलर की गिरावट के साथ 4,008.79 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि सिल्वर फ्यूचर की कीमतें 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 49.37 डॉलर और सिल्वर स्पॉट की कीमतें 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 49.60 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.ऑगमोंट – गोल्ड फॉर ऑल में रिसर्च हेड . रेनिशा चैनानी मीडिया रिपोर्ट में कहा कि सोना इस समय एक महत्वपूर्ण स्तर पर है. उन्होंने कहा कि अगर सोने की कीमतें 4,150 डॉलर से ऊपर बनी रहती हैं, तो हमें तेजी का रुख जारी रहने की संभावना है; अगर कीमतें 4,050 डॉलर से नीचे बनी रहती हैं, तो हम 3,900 डॉलर के आसपास के पिछले निचले स्तर की ओर सुधार देख सकते हैं. इस हफ्ते 4,200 डॉलर प्रति औंस से ऊपर जाने की नाकाम कोशिश ने शॉर्ट टर्म मंदी का माहौल पैदा कर दिया है. चैनानी ने आगे कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था, टैरिफ और फेड के अगले कदम को लेकर अनिश्चितता अल्पावधि में कीमतों में उतार-चढ़ाव को सीमित रखेगी.उन्होंने बताया कि चांदी में ज़्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 54 डॉलर से ऊपर के प्रतिरोध स्तर को छूने के बाद, चांदी पर नए सिरे से बिकवाली का दबाव है. हालांकि चांदी पिछले महीने की 16 फीसदी की भारी गिरावट से उबर गई है, लेकिन बाजार ने दोहरा शिखर बना लिया है. मैं तभी पूरी तरह से नकारात्मक रुख अपनाऊंगी जब कीमतें 50 डॉलर से नीचे बंद होंगी. 47 डॉलर से नीचे का स्तर दोहरे शिखर की पुष्टि करेगा और 44 डॉलर का लक्ष्य निर्धारित करेगा.
