नीतीश कुमार ही होंगे अगले मुख्यमंत्री,बोले निशांत-पापा बिहार की जनता के भरोसे को आगे भी रखेंगे कायम

 नीतीश कुमार ही होंगे अगले मुख्यमंत्री,बोले निशांत-पापा बिहार की जनता के भरोसे को आगे भी रखेंगे कायम
Sharing Is Caring:

एनडीए को 202 सीटों पर प्रचंड जीत मिली है. इस जीत से तमाम घटक दलों के नेता गदगद हैं और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया में जुट गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि लोगों ने पिताजी के 20 साल के काम का इनाम दिया है. उम्मीद है कि वे (नीतीश कुमार) इस भरोसे को कायम रखेंगे और विकास की प्रक्रिया को जारी रखेंगे.विधानसभा रिजल्ट आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए.

1000625216

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रचंड जनादेश के लिए जनता को धन्यवाद कहा है. साथ ही कहा बिहार वासियों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि एनडीए को भारी बहुमत से जिताया. हमारी सरकार बनने जा रही है, इसके लिए वह शुभकामनाएं भी देना चाहते हैं।निशांत कुमार ने कहा कि जीत की उम्मीद हम लोगों को थी लेकिन उम्मीद से ज्यादा ही जनता ने भरोसा जताया है. 20 साल के विकास के काम को लेकर जनता ने आशीर्वाद दिया है. जनता ने विकास कार्य को लेकर इनाम दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पिताजी आगे भी जनता के भरोसा को कायम रखेंगे और आगे भी तेजी से विकास का कार्य करेंगे.हालांकि अभी तक औपचारिक रूप से नीतीश कुमार के नाम पर मुहर नहीं लगी है लेकिन माना जा रहा है कि वे ही एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. वैसे भी परिणाम आने के बाद चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. जल्द ही एनडीए विधायकों की बैठक में उनके नाम पर औपचारिक मुहर लग जाएगी.बिहार चुनाव में एनडीए को 202 सीटों पर जीत मिली है. इनमें 89 सीटों पर बीजेपी, 85 पर जेडीयू, 19 पर लोजपा (रामविलास), 5 पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और 4 पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा को सफलता मिली है. महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post