तेजस्वी यादव है आगे तो पासवान की पार्टी का बुरा हाल,कई दिग्गज शुरुआती रुझान में है पीछे

 तेजस्वी यादव है आगे तो पासवान की पार्टी का बुरा हाल,कई दिग्गज शुरुआती रुझान में है पीछे
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतगणना शुरू हो चुकी है. वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है।बिहार में जीत का सहरा पहनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है. वहीं अबत 243 में से 47 सीटों का रुझान आ चुका है. राघोपुर से आरजेडी के तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. नौतन से बीजेपी के नारायण प्रसाद आगे हैं तो सिकटा से जेडीयू के समृद्ध वर्मा आगे चल रहे हैं. कुशेश्वर स्थान (SC) से जेडीयू के अतिरेक कुमार आगे हैं. गौरा बौराम से बीजेपी के सुजीत कुमार सिंह, बेनीपुर से जेडीयू के विनय कुमार चौधरी, अलीनगर से आरजेडी के विनोद मिश्र, दरभंगा ग्रामीण से जेडीयू के राजेश कुमार मंडल उर्फ ईश्वर मंडल आगे हैं. 36 पर NDA तो 12 पर महागठबंधन आगे चल रहा है.वीआईपी कैंडिडेट की बात करें तो अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर पीछे चल रही हैं. वहीं जाले से बीजेपी के जीवेश कुमार आगे, बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नवीन आगे चल रहे हैं. तारापुर से बीजेपी के सम्राट चौधरी आगे हैं. बेतिया से रेणु देवी पीछे चल रही हैं. दरभंगा से बीजेपी के संजय सरावगी आगे हैं.

1000623565

धमदाहा से जेडीयू की लेशी सिंह पीछे हैं।बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम की मतगणना शुरू होने से पहले दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सत्तू का पराठा और जलेबी बनाई जा रही है।वहीं गया एसएसपी आनंद कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा, “स्ट्रांग रूम की तीन लेयर सुरक्षा है. जितने प्रवेश है और आसपास के जितने संवेदनशील जगह हैं सभी जगह प्राप्त मात्र में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई. सभी जगह स्थिति ठीक है और हम लोग आज की मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयार है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post