सुबह से हीं शांतिपूर्ण हो रही है 122 सीटों पर मतदान,पप्पू यादव ने कहा-बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है
बिहार में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे.और मतदान सुबह से हीं चालू है।इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी नीत NDA में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोकमोर्चा शामिल है. वहीं महागठबंधन में राजद के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और वाम मोर्च के दल शामिल हैं.बिहार चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान में NDA VS MGB में अधिकतर सीटें, क्षेत्रीय पार्टियां लड़ रहीं हैं. ऐसे में 14 नवंबर को किसका गठबंधन बाजी मारेगा, बहुत हद तक इसका निर्णय दूसरे चरण के मतदान पर भी निर्भर है।

जहानाबाद में एक महिला वोटर ने बताया कि गेट पर ही उनसे कहा गया कि हिजाब उठाएं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. महिला का कहना है कि वह इतने सारे लोगों के सामने हिजाब नहीं उठा सकती, यह गलत होगा. जब वो वोट करने पहुंचेगी तो पहचान के लिए हिजाब उठा सकती है।पूर्णिया से पप्पू यादव ने कहा, ‘जो फोर्स चुनाव कराने आए हैं, वह राजनीतिक दल के कर्यकर्ता को तौर पर काम कर रहे हैं. अभी भी कई बूथ पर ईवीएम पर खराब है. ये इसलिये खराब है क्योंकि वोट चोरी करने की कोशिश हो रही है. हम चाहते हैं कि सीमांचल का विकास हो, पुर्णिया का विकास हो. बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक्स पोस्ट कर लिखा, “बिहार में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है. मैं प्रदेश के सभी भाइयों, बहनों से अपील करती हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य व उद्योग के लिए, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए, बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट कीजिए और एक ऐसी सरकार बनाइए जो समर्पित होकर आपके लिए काम करे.”
