राहुल-तेजस्वी के साथ खुश नहीं है मुकेश साहनी?जानिए सफाई देते हुए क्या कहा?
विकासशील इंसान पार्टी की बीजेपी से बातचीत और महागठबंधन से मतभेदों की खबरों को पार्टी संस्थापक मुकेश सहनी ने खारिज कर दिया है. VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ऐसा करने की कोई वजह नहीं है, क्योंकि बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव में महागठबंधन जीत रहा है और वह इसके उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.उन्होंने कहा, “जब हम सरकार बना रहे हैं, तो बीजेपी से दोस्ती क्यों करेंगे? यह खबर फैलाई गई है.” उन्होंने कहा, “चुनाव मेरे और तेजस्वी यादव के चेहरे पर लड़े जा रहे हैं. हम बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. हमने अपना पूरा करियर दांव पर लगा दिया है.”पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होने के बाद विपक्ष के नेता खुश नजर आ रहे हैं. मुकेश सहनी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अरे ओ दिलजलों! पहले राउंड के मतदान में जब हवा टाइट हो गई, तो अब ख्याली पुलाव पकाने बैठे हो!

याद रखो मुकेश सहनी वचन का पक्का है, जब तक तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना देगा और भाजपा को पटखनी नहीं देगा, तब तक चैन से बैठने वाला नहीं है.” उन्होंने आगे लिखा कि 14 तारीख के बाद जीत के जश्न में माछ-भात के भोज में जरूर आना, इस बार प्लेट भी VIP होगी.हाल ही में एक बैठक में शामिल न हो पाने के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने बीजेपी को दोषी ठहराया और कहा कि वह विपक्ष के लिए उड़ानों सहित हर चीज में देरी करती है. बता दें कि भोजपुर जिले के जितौरा में हुई एक बैठक में सहनी शामिल नहीं हो पाए थे. जिसके बाद उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया था की वह जानकर विपक्ष के नेताओं की उड़ानें लेट करा रही है.
