राहुल के आरोपों पर चिराग पासवान का पलटवार,जब वो हारेंगे तो EVM का बहाना बनाएंगे
बिहार में आज दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. ऐसे में तमाम दलों के नेताओं ने सूबे में जमकर रैलियां की और राज्य में सरकार बनाने का दावा किया. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि बिहार में एनडीए की बड़ी जीत होगी और हम सरकार बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे पर भी पलटवार किया.राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि हम बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा ‘चुनाव प्रचार काफी अच्छे से खत्म हुआ. एनडीए में काफी उत्साह है.

उन्होंने कहा कि जिस एकजुटता के साथ हम सभी ने एक दूसरे का सहयोग करते हुए कैंपेन को निभाने का काम किया, 14 तारीख को हम लोग बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जनता ने राहुल का साथ नहीं दिया, यहां तक कि उनके घटक दलों ने इस मुद्दे पर उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को खुद अपने आरोपों पर यकीन नहीं है, अगर उन्हें होता, तो वो सुप्रीम कोर्ट जातेचिराग पासवान ने कहा कि ये सब हार के बहाने हैं. 14 तारीख को, जब वो (महागठबंधन) हारेंगे, तो कम से कम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि इसलिए वे ये आरोप लगा रहे हैं. ये वोट चोरी का बहाना अभी से बना रहे हैं ताकि हारने के बाद बोल सकें कि वोट चोरी हुई.इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को भागलपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है और इसमें किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता SIR और दूसरे झूठे मुद्दों को उठाकर भ्रम में डाल सकते हैं. आप गलती से गलती न करें, और वोट एनडीए के उम्मीदवार को ही दें, क्योंकि, अगर आपने गलती की तो पांच साल सिर्फ पछतावे के कुछ नहीं मिलेगा.‘चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा कि अगर आपको चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट जाएं. उन्होंने कहा कि SIR न तो सरकार ने शुरू की और न ही इसे सरकार इंप्लीमेंट कर रही है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव आयोग का काम है और आयोग अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के बीच जाकर भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को ये लोग हारने वाले हैं और हारने से पहले कांग्रेस भूमिका बना रही है.चिराग पासवान ने कहा कि 11 साल से एनडीए की सरकार देश में अमीरी-गरीबी के बीच की खाई को दूर करने का काम लगातार कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है. यहां सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा के क्षेत्र में काम हुआ है. उन्होंने कहा कि एक बिहार जंगलराज में था, जहां सुविधाएं सिर्फ कागजों तक सीमित थी, 20 साल की एनडीए सरकार में विकास जमीन पर उतर कर आया है.
