कुछ लोग केवल सत्ता और लाभ के लिए दल बदलते हैं,खूब गढ़े चिराग पासवान और सीएम फडणवीस

 कुछ लोग केवल सत्ता और लाभ के लिए दल बदलते हैं,खूब गढ़े चिराग पासवान और सीएम फडणवीस
Sharing Is Caring:

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार (2 नवंबर) को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में एनडीए की एक चुनावी सभा आयोजित की गई. नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में हुई इस सभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान भी शामिल हुए.एनडीए समर्थित उम्मीदवार के समर्थन चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान फडणवीस ने जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के लालटेन चुनाव चिन्ह पर तीखा प्रहार किया, वहीं चिराग पासवान ने स्थानीय महागठबंधन नेताओं महबूब अली कैसर और यूसुफ सलाउद्दीन पर विश्वासघात का आरोप लगाया.अपने संबोधन में देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार को विकास या जंगलराज इन दो दिशाओं में से एक की ओर ले जाएगा. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की लालटेन में अब तेल नहीं बचा है और बिहार चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं. उन्होंने कहा कि बिहार को अब बिजली चाहिए, लालटेन नहीं.‘सीएम फडणवीस ने कहा ‘मैं तो केवल यह बताने आया हूं कि यह चुनाव कोई संजय कुमार सिंह के भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव नहीं है. यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव नहीं है.

1000618849

यह चुनाव सिमरी बख्तियारपुर की जनता के भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव है. यह चुनाव जंगल राज की ओर जाएगा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के हाथों को मजबूत करेगा. यह फैसला करने वाला यह चुनाव है’.उन्होंने कहा कि बुझी हुई लालटेन से चमकता हुआ चिराग ही आपको आगे की राह दिखा सकता है. लालटेन आपको राह नहीं दिखा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्होंने कहा ‘आज पीएम मोदी और सीएम नीतीश जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से बिहार बदला है. डबल इंजन की सरकार में बिहार में चौमुखी विकास हो रहा है. बिहार के लोगों को बेहतर सुविधा मिल रही है. मैं दावे के साथ कहता हूं ,आने वाले पांच वर्षों में एक ऐसा बिहार बनेगा जहां बिहार में हर युवाओं का सपना साकार होगा’. उन्होंने कहा कि RJD वाले सिर्फ अपने घर में नौकरी और रोजगार देने का काम करते हैं. उन्हें अपने परिवार की चिंता है. उन्हें बिहार की चिंता नहीं है.वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंच से स्थानीय महागठबंधन नेताओं पर हमरा किया.उन्होंने पूर्व सांसद महबूब अली कैसर और उनके बेटे यूसुफ सलाउद्दीन पर निशाना साधते हउए कहा कि महबूब अली कैसर ने मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की आत्मा को छलनी करने का काम किया है. उन्होंने और उनके बेटे ने वह किया जिसकी कभी उम्मीद नहीं थी.चिराग ने कहा कि जिन्होंने मेरे पिता का साथ सालों तक दिया, वही पीठ पीछे खंजर घोंपने का काम कर गए. चिराग ने जनता से अपील की कि राजनीति में विश्वास और विचारधारा सबसे बड़ी पूंजी होती है, लेकिन कुछ लोग केवल सत्ता और लाभ के लिए दल बदलते हैं. उन्होंने लोगों से धोखे की राजनीति को नकारने और विकास की राजनीति को चुनने की गुजारिश की.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post