अनंत सिंह का होगा राजनीतिक अंत,बढ़ गई मुश्किलें अब रहेंगे सलाखों के पीछे

 अनंत सिंह का होगा राजनीतिक अंत,बढ़ गई मुश्किलें अब रहेंगे सलाखों के पीछे
Sharing Is Caring:

बिहार के मोकामा क्षेत्र में राजनीतिक हिंसा के बाद पूर्व विधायक और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी दुलारचंद यादव हत्याकांड से जुड़ी है, जिसमें चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश दिए थे. बाढ़ से अनंत सिंह को हिरासत में लिया गया और पटना लाया गया. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने यह एक्शन लिया. पूरे रास्ते में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि, 30 अक्टूबर को 2 प्रत्याशियों के गुटों में झड़प हो गई. पथराव हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद एक शव बरामद किया गया. मृतक, 75 वर्षीय दुलारचंद यादव, उसी गांव के निवासी थे जहां यह झड़प हुई थी. दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

1000618246

पटना के DM डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा, “मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना को जिला प्रशासन और पुलिस ने बहुत गंभीरता से लिया है. हमने मामले में कई कार्रवाई की है. करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आदर्श आचार संहिता पूरी चुनाव प्रक्रिया का एक मजबूत स्तंभ है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अगर कोई असामाजिक तत्व कानून या आदर्श आचार संहिता के खिलाफ जाने की कोशिश करता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।मोकामा को हाई अलर्ट पर रखा गया है, अतिरिक्त बल तैनात किया गया. अब तक चार एफआईआर दर्ज हुई, दोनों पक्षों की शिकायतें शामिल है. आयोग ने डीजीपी और पटना डीएम से 2 नवंबर तक डिटेल रिपोर्ट मांगी है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, कानून तोड़ने वालों पर कड़ी सजा का ऐलान किया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post