कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने लिया बड़ा फैसला,प्लास्टिक की बोतलों पर लगाया प्रतिबंध

 कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने लिया बड़ा फैसला,प्लास्टिक की बोतलों पर लगाया प्रतिबंध
Sharing Is Caring:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने राज्य भर में सभी सरकारी कार्यालयों और मीटिंग्स में प्लास्टिक पानी की बोतलों के उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। इस आदेश के तहत अब सभी सरकारी कार्यक्रमों और दफ्तरों में पीने के लिए पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का ही इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और प्लास्टिक कचरे की समस्या पर नियंत्रण रखा जा सकेगामुख्यमंत्री ने अपने आदेश में कहा है कि इससे पहले भी ऐसे निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब इस प्रतिबंध को कठोरता से लागू किया जाएगा। सभी विभागाध्यक्षों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विभागों में इस नियम का पालन सुनिश्चित करें तथा इसके लिए जरूरी निर्देश तुरंत जारी करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए सरकारी बैठकों, कार्यक्रमों और सचिवालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों में राज्य की सार्वजनिक संस्था कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) के ‘नंदिनी’ ब्रांड के खाद्य और डेयरी उत्पादों के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है।

1000617426

अब इन आयोजनों में चाय, कॉफी, दूध और अन्य डेयरी सामग्री केवल ‘नंदिनी’ से ही ली जाएगी।सरकार का कहना है कि इन कदमों से न केवल पर्यावरण को फायदा होगा, बल्कि राज्य के स्थानीय डेयरी उद्योग को भी मजबूती मिलेगी। सभी विभागों को इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और प्रत्येक बैठक एवं कार्यक्रम में इन नियमों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया है।क्या बोले सीएम सिद्धरमैयासिद्धारमैया ने कहा, “राज्य भर के सभी सरकारी कार्यालयों और आधिकारिक बैठकों में पीने के पानी के लिए प्लास्टिक की बोतलों की बजाय पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों का उपयोग करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इस उपाय को सख्ती से लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।” इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को सचिवालय सहित बैठकों और आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान “सरकारी स्वामित्व वाले कर्नाटक दुग्ध संघ (केएमएफ) के नंदिनी उत्पादों का अनिवार्य रूप से उपयोग” करने का निर्देश दिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post