नीतीश कुमार ने जारी किया VIDEO संदेश,बोले-पहले बिहारी कहलाना अपमान था

 नीतीश कुमार ने जारी किया VIDEO संदेश,बोले-पहले बिहारी कहलाना अपमान था
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने शनिवार को लोगों से उन्हें ‘एक और मौका’ देने का आग्रह किया। नीतीश कुमार ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को वोट देने का आग्रह किया। बिहार में पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले अपनी पार्टी द्वारा एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में, नीतीश कुमार ने ज़ोर देकर कहा कि केवल एनडीए ही राज्य का विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि उनके शासन में विकास की गति काफी तेज हुई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “मैं आपसे इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाने का अनुरोध करता हूं। हमें, एनडीए को, एक और मौका दीजिए। इसके बाद और काम होगा, जिससे बिहार का इतना विकास होगा कि यह शीर्ष राज्यों में शामिल हो जाएगा।”अपने संदेश में नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर भी निशाना साधा और कहा कि 2005 में जब वह मुख्यमंत्री बने थे, तब बिहार की हालत बेहद खराब थी।

1000617415

नीतीश कुमार ने कहा कि उस समय बिहारी कहलाना ‘अपमान की बात’ थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य के विकास के लिए “पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से दिन-रात काम किया”।जदयू नेता ने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचे और रोजगार के अवसरों पर बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने दलितों और पिछड़ों सहित समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि अब “बिहारी होना अपमान की बात नहीं, बल्कि सम्मान की बात है”।नीतीश कुमार ने कहा, “पिछली सरकार ने महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया। हमने अब महिलाओं को इतना सशक्त बना दिया है कि वे किसी पर निर्भर नहीं हैं और अपने परिवार और बच्चों के लिए सभी काम कर सकती हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि हमने शुरू से ही समाज के सभी वर्गों का विकास किया है।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post