बिहार चुनाव के लिए NDA ने घोषणा पत्र की जारी,हर युवा को नौकरी एवं रोजगार देने का वादा

 बिहार चुनाव के लिए NDA ने घोषणा पत्र की जारी,हर युवा को नौकरी एवं रोजगार देने का वादा
Sharing Is Caring:

बिहार में फिर से सत्ता पर पकड़ बनाए रखने की कोशिश में लगे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. एनडीए ने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. अपने संकल्प पत्र में एनडीए ने बिहार के हर युवा को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया है. साथ ही महिला उद्यमियों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने का वादा किया.इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के साथ-साथ उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे.एनडीए की ओर से जारी संकल्प पत्र में विकसित बिहार की कल्पना की गई है. इसके लिए 25 प्रमुख संकल्प तय किए गए हैं.संकल्प पत्र के अनुसार, 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी और रोजगार प्रदान करेंगे, कौशल जनगणना कराके कौशल आधारित रोजगार देंगे. साथ ही हर जिले में मेगा स्किल सेंटर से बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित करेंगे।मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाओं को 2 लाख तक की सहायता राशि देंगे. 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे.

1000616846

साथ ही ‘मिशन करोड़पति के जरिए चिह्नित महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की दिशा में काम करेंगे.बिहार में अति पिछड़ा वर्ग के अलग-अलग व्यावसायिक समूहों तांति, ततमा, निषाद, मल्लाह, तेली, तमोली, केवट, गंगोता, बिंद, नोनिया, बढ़ई, धानुक, लोहार, कुम्हार, नाई, शिल्पकार, ठठेरा, माली. चंद्रवंशी, हलवाई, कानू, दांगी, तुरहा, अमात, केवर्त, राजबंशी, गड़ेरिया, इत्यादि अति पिछड़े वर्गों को ₹10 लाख की सहायता देंगे. साथ ही हम सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेंगे जो अति पिछड़ा वर्ग की विभिन्न जातियों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करके इन जातियों के सशक्तिकरण के लिए न्यायोचित कदम उठाने के लिए सरकार को सुझाव देगी.एनडीए की ओर से कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि शुरू करने की बात कही गई है. इस निधि की शुरुआत करके किसानों को हर साल 3,000 रुपये, कुल 9,000 रुपये और एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश और पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलों (धान, गेहूं, दलहन, मक्का) की एमएसपी पर खरीद करेंगे.जुब्बा सहनी मत्स्य पालक सहायता योजना की शुरुआत करके हर मत्स्य पालक को 4,500 रुपये दिए जाएंगे और कुल 9,000 रुपये दिए जाएंगे. ‘मत्स्य मिशन’ से उत्पादन एवं निर्यात दोगुना किया जाएगा. ‘बिहार दुग्ध मिशन की शुरुआत करके प्रखंड स्तर पर चिलिंग और प्रोसेसिंग सेंटर्स स्थापित करेंगे जिससे हर गांव में सुविधा उपलब्ध हो सके.एनडीए ने चुनावी वादा में कहा कि राज्य में बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान पेश करेंगे. 7 एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण किया जाएगा. साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार किया जाएगा.संकल्प पत्र में आधुनिक शहरी विकास कराने का वादा किया गया है. न्यू पटना में ग्रीनफील्ड शहर, प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप, मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित करने की बात कही गई है.पटना के समीप ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा. साथ ही दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेंगे. इसके अलावा 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें और 4 नए शहरों में मेट्रो रेल शुरू की जाएगी.संकल्प पत्र के जरिए एनडीए ने विकसित बिहार की कल्पना की है और इसके जरिए विकसित बिहार औद्योगिक मिशन के अंतर्गत 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश से औद्योगिक क्रांति लाई जाएगी. साथ ही विकसित बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मास्टर प्लान बनाई जाएगी, जिससे औद्योगिकीकरण और लाखों नौकरियां मिलेंगी.हर जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 10 नए औद्योगिक पार्क तैयार किए जाएंगे. साथ ही अगले 5 सालों में बिहार में ‘न्यू-ऐज इकोनॉमी का निर्माण किया जाएगा, जिसके तहत बिहार को एक ‘वैश्विक बैक-एंड हब’ और ‘ग्लोबल वर्कप्लेस बनाया जाएगा. इसके लिए 50 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित किया जाएगा.एनडीए ने बिहार के लोगों के लिए मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नए पक्के मकान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का वादा किया है. साथ ही राज्य में बच्चों के लिए केजी से पीजी तक फ्री में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा किया गया है. इसके अलावा सभी गरीब परिवारों को फ्री में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी. इन्हें मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता और स्कूलों में आधुनिक स्किल लैब स्थापित किया जाएगा.घोषणा पत्र जारी किए जाने के मौके पर एनडीए घटक दल के लगभग सभी नेता मौजूद रहे. पिछले दिनों इस संबंध में राजधानी पटना में मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई थी. इस अहम बैठक में संकल्प पत्र को लेकर मुद्दों और वादों को अंतिम रूप दिया गया. इसमें एनडीए के सभी सहयोगी दलों के मैनिफेस्टो की अहम बातों को शामिल किया गया है.बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी. जबकि 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. एनडीए की ओर से बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 29 सीटों पर तो जीतन राम की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक दल 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post