आज आएगा एनडीए का घोषणा पत्र,युवाओं को रोजगार,बेरोजगारी भत्ता की बात रहेगी शामिल
 
            
      बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की ओर से आज मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में मेनिफेस्टो जारी करेंगे. इस मौके पर बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री और हम के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान , राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा , जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहेंगे.बिहार में भाजपा अपने सभी गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलाजुला घोषणा पत्र जारी कर सकती है. इसमें अब तक नीतीश कुमार सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ-साथ आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों का एक ब्योरा शामिल हो सकता है.

इस घोषणा पत्र के जारी होने के समय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,सहित कई बड़े नेता उपस्थित रह सकते हैं।30 अक्टूबर को एनडीए के मेनिफेस्टो जारी होने की चर्चा हो रही थी लेकिन अब 31 अक्टूबर को यह जारी होने जा रहा है. महागठबंधन की ओर से दो दिन पहले ही मेनिफेस्टो जारी कर दिया गया है. ऐसे में देखना है कि एनडीए अपने मेनिफेस्टो में और क्या नई चीज लेकर आ रही है.मेनिफेस्टो में सरकार की ओर से हाल में लागू किए गए बड़े फैसले परिवार की एक महिला सदस्य को रोजगार के लिए ₹10000 देने, 125 यूनिट फ्री बिजली, एक करोड़ नौकरी रोजगार देने का जो वादा किया गया है, जीविका दीदी को सस्ते दर पर लोन उपलब्ध कराने और छात्र-छात्राओं को स्वयं सहायता भत्ता और ब्याज मुक्त स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लोन उपलब्ध कराने का बड़ा फैसला विशेष रूप से होगा।

 
       
                      
                     