तेजस्वी यादव ने चल दिया नया दांव,विरोधियों को नहीं दिया मौका

 तेजस्वी यादव ने चल दिया नया दांव,विरोधियों को नहीं दिया मौका
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस रैली में उनके साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद थे. ये दोनों अपनी-अपनी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे हैं. इनके एकसाथ मंच साझा करने से महागठबंधन में सब ठीक होने का मैसेज दिया गया. इसी रैली से तेजस्वी यादव ने अपने उन विरोधियों को भी संदेश दिया जो जंगलराज को लेकर उन्हें और आरजेडी को घेरते रहते हैं. जानकार इसे तेजस्वी के उस दांव के रूप में देख रहे हैं, जो उन्होंने अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने के लिए चला है.तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकारी बनेगी तो चाहे अपना हो या पराया, जो भी गलत काम करेगा उसको जेल भेजा जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर वह खुद भी गलत काम करते हैं तो उनको सजा मिलेगी.

1000616354

तेजस्वी का ये बयान बिहार की सियासत में एक बड़ा मैसेज दे गया.दरअसल, एनडीए आरजेडी पर जंगलराज को लेकर हमलावर रहता है. पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक इस मुद्दे पर लालू परिवार को निशाने पर रखते हैं. करीब हर रैली में उनका बयान होता है कि बिहार में आरजेडी आई तो फिर से जंगलराज आ जाएगा. प्रधानमंत्री कहते हैं कि बिहार जंगलराज को दूर रखेगा और सुशासन के लिए वोट देगा. वह ये भी कहते हैं कि आरजेडी नेता घोटालों में लिप्त होते हैं और जमानत पर बाहर हैं.दाग हटाने में जुटे हैं तेजस्वीजंगलराज को आरजेडी के 15 साल के शासन के साथ जोड़ा जाता है. लालू के विरोधी दावा करते हैं कि उस वक्त बिहार में अपराध चरम पर था. वही दौर आरजेडी पर भारी पड़ता है और उसपर एक तरह से ये दाग लग गया है. तेजस्वी अब उसी दाग को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं. वह पार्टी की छवि को सुधारना चाह रहे हैं और विरोधियों को बता रहे हैं कि यहां पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा. अपना हो या पराया जो भी गलत करेगा उसको सजा मिलेगी.तेजस्वी वादा करते हैं कि वह बिहार को भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त कर देंगे. उन्होंने हाल में कहा था कि हम टूटे-फूटे, अधूरे या झूठे वादे नहीं करते. हम जो कहते हैं, वो करते हैं.. अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं तो बिहार की जनता भी मुख्यमंत्री बनेगी. हम बिहार को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे.तेजस्वी युवाओं की बात करते हैं. उन्हें नौकरी देने का वादा करते हैं. हर परिवार को सरकारी नौकरी का उन्होंने वादा किया है. वो कहते हैं कि हम नया बिहार बनाएंगे. वो बिहार जहां युवा बेरोजगार नहीं होगा. नौकरी करने दूसरे राज्य नहीं जाएगा. वो बिहार जो अपराध के लिए नहीं जाना जाएगा.तेजस्वी ने बताया क्या होता है जंगलराजआरजेडी नेता ने कहा कि जब पूरे राज्य में घोटाले हो रहे हों और कोई कार्रवाई न की जा रही हो तो उसे जंगलराज कहा जाता है. तेजस्वी यादव ये भी कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने खुद नीतीश कुमार के 55 घोटाले गिनाए. क्या कार्रवाई हुई? जब घोटाले हो रहे हों और कोई कार्रवाई न हो रही हो, तो यह जंगलराज है. बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब गोलीबारी, हत्या, लूटपाट, बलात्कार, अपहरण न होते हों… पूरे देश में उत्तर प्रदेश में अपराध दर सबसे ज़्यादा है. बिहार दूसरे नंबर पर है. पूरे देश में बीजेपी शासित शीर्ष पांच राज्यों में अपराध दर सबसे ज़्यादा है.हमले को ही हथियार बना रहे हैं तेजस्वीजिस शब्द का इजाद ही आरजेडी के शासनकाल के लिए हुआ था अब वही टर्म तेजस्वी एनडीए के लिए करना चाहते हैं. एक घटना का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि जिस प्रकार से मंत्री एक पत्रकार पर हाथ उठाता है, गाली गलौज करता है, उसके कपड़े फाड़ता है, कैमरा छीनने की कोशिश करता है, जबरन उसे गाड़ी में घुसाकर के पीटता है, तो ये जंगलराज नहीं है? साफ है कि तेजस्वी आरजेडी को उस दौर से बाहर निकालना चाहते हैं कि जिसके लिए वो इतने वर्षों से बैकफुट पर रही है. तेजस्वी युवाओं के बीच अपने को नई सोच वाले नेता के तौर पर पेश कर रहे हैं. उनके इन दावों और वादों पर जनता कितना भरोसा करती है ये 14 नवंबर को चुनावी नतीजों में मालूम पड़ जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post