जनता के बीच तेजी से बढ़ रहा है तेजस्वी का असर,बिहार चुनाव से पहले राजद के 5 बड़े वादे

 जनता के बीच तेजी से बढ़ रहा है तेजस्वी का असर,बिहार चुनाव से पहले राजद के 5 बड़े वादे
Sharing Is Caring:

बिहार की राजनीति में आज फिर से हलचल मच गई जब तेजस्वी यादव ने रविवार सुबह अपने पटना स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई घोषणाओं की झड़ी लगा दी. बिहार बदलाव के लिए तैयार है, तेजस्वी ने कहा कि जनता ने एनडीए को 20 साल दिए, हम बस 20 महीने का वक्त मांगते हैं बिहार को नंबर वन बनाने के लिए.तेजस्वी यादव ने एलान किया कि महागठबंधन की सरकार बनते ही पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा. इतना ही नहीं, उन्हें पेंशन सुविधा और 50 लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलेगा. यह कदम बिहार के लाखों जनप्रतिनिधियों के लिए बड़ा राहत संदेश माना जा रहा है. इसके साथ ही, जन वितरण प्रणाली (PDS) के वितरकों के मानदेय और मार्जिन मनी में भी बढ़ोतरी की घोषणा की गई.

1000611874

पंचायत स्तर पर कार्यरत प्रतिनिधियों के लिए यह घोषणाएं उन्हें सशक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम के रूप में देखी जा रही हैं.तेजस्वी यादव ने मौजूदा एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला कहा कि 20 साल से बिहार एक पुरानी, विजनलेस सरकार के भरोसे है. अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां उद्योग लगाने से खुद गृह मंत्री अमित शाह ने मना कर दिया. जबकि गुजरात में सबकुछ मिल जाता है बिहार को सिर्फ ठेंगा दिखाया गया. तेजस्वी ने कहा कि अब जनता भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरा को पहचान चुकी हैय बिहार के लोग इस बार बदलाव के मूड में हैं।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजस्वी की घोषणाएं युवाओं, पंचायत प्रतिनिधियों और पारंपरिक कामगार वर्ग को सीधे साधने की रणनीति का हिस्सा हैं. हर घर नौकरी और माई-बहिन मान योजना के बाद अब यह नया एलान बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा भरने वाला साबित हो सकता है.तेजस्वी यादव की घोषणाएं अब सिर्फ चुनावी वादे नहीं, बल्कि नए बिहार की रूपरेखा पेश करती दिख रही हैं जहां पंचायत सशक्त हों, कामगार आत्मनिर्भर बनें और हर घर में उम्मीद की लौ जले।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post